अशोक नगर: शहर के संजय स्टेडियम सहित दो जगहों से पुलिस ने चार सटोरियों को गिरफ्तार किया
अशोकनगर पुलिस ने शहर में अवैध सट्टेबाज़ी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देश पर दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तारियों में ऑनलाइन बैटिंग साइट के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले आरोपी भी शामिल हैं। आरोपियों के पास सट्टा के उपकरण मोबाइल फोन व पैसे मिले जिनको बरामद कर लिए।