मनासा: एसआईआर के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला कलेक्टर ने साडिया और भमेसर बीएलओ को किया सम्मानित
Manasa, Neemuch | Nov 26, 2025 मनासा विकासखंड के गांव सांडिया भाग संख्या 82 के बीएलओ रोशन नागदा ने मतदाता सूची के गहन संरक्षण कार्य कुल मतदाता 1180 डिजिलाइजेशन 100% पूर्ण करने व वहीं भमेसर पंचायत की भाग संख्या 242 की बीएलओ कुसुम पाटीदार ने मतदाता 627 में से 617 मतदाताओं के इम्यूरेशन फार्म पूर्ण करने पर जिला कलेक्टर कार्यालय में सम्मानित किया ।