सिमडेगा: डीएवी स्कूल के छात्र ने बनाया अनोखा चश्मा, अंधे लोगों के लिए बनेगा वरदान, शहर में चर्चा
सिमडेगा डीएवी स्कूल के 12वीं के छात्र मिलियन तिग्गा के द्वारा एक अनोखा चश्मा का आविष्कार किया है ।विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के दौरान मंगलवार को 11:00 बजे उसने बताया कि वह चश्मा पहनने के बाद अंधा व्यक्ति के सामने अगर कोई चीज आती है तो सेंसर से अलार्म बजेगी ताकि व्यक्ति सुरक्षित रह सके। वह राष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान दिलाना चाहता है।