रायसेन: रामपुर मंदिर के महंत पर हरे पेड़ काटने का आरोप, कार्रवाई की मांग
Raisen, Raisen | Dec 2, 2025 रायसेन के वार्ड नंबर 4 स्थित रामपुर मंदिर के महंत पर हरे-भरे पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए जय महावीर समिति के सदस्यों ने कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा और डीएफओ प्रतिभा शुक्ला को आवेदन सौंपा। समिति के 100 से अधिक सदस्य मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन देकर महंत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।