'अवैध निर्माण जब बन रहा था तब प्राधिकरण कहां था?' — किसान नेता का तीखा सवाल, कार्रवाई पर खड़ा हुआ विवाद #gbntoday #noida
नोएडा में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची प्राधिकरण की टीम का किसान नेता सुभाष चौधरी ने किया विरोध। धरना देकर बोले – "जब अवैध कब्जा बन रहा था तब प्राधिकरण कहां थी? अब गरीब मजदूरों का नुकसान नहीं होने दूंगा।" सवाल ये उठता है कि किसान नेता हर बार प्राधिकरण से पहले कैसे पहुंच जाते? क्या बिल्डर, प्राधिकरण और कुछ नेताओं के बीच कोई ‘डील’ चल रही है? #gbntoday #NoidaNews #BulldozerAction #IllegalConstruction #SubhashChaudhary #BKU #FarmersProtest #YamunaAuthority #NoidaAuthority #LandPolitics #BuilderAuthorityNexus #KisanAndolan #विवादितनिर्माण #प्राधिकरणकार्रवाई #किसाननेता #नोए