बसवा: गुढाकटला गांव में 40 वर्षीय पीटीआई टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, सुसाइड के कारणों का पता नहीं, जांच जारी
Baswa, Dausa | Oct 5, 2025 बसवा थाना क्षेत्र के गुढाकटला गांव में रविवार को एक पीटीआई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार सुबह 11 बजे की है जब 40 वर्षीय रमेश चंद ने अपने किराए के कमरे में ये कदम उठाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मूही के सरकारी स्कूल में पीटीआई थे मृतक रमेश चंद आमेर के बिलौटा गांव के निवासी थे