बांसवाड़ा: एमजी अस्पताल में 108 एंबुलेंस घायल 2 पेशेंट को लेकर आई, मगर निजी एंबुलेंस के चालक दोनों घायल को लेकर चले गए
एमजी अस्पताल में 108 एंबुलेंस घायल 2 पेशेंट को लेकर आई मगर निजी एंबुलेंस के चालक ने हंगामा करते हुए दोनों घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में लेकर चला गया। गुरुवार शाम 6:30 बजे 108 एंबुलेंस के ईएमटी मुकेश ने बताया कि गौतम और कैलाश दो घायल का बागीदौरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद एमजी अस्पताल में रेफर किया था।