बंजरिया: बंजरिया के किसानों ने फसल क्षतिपूर्ति भुगतान में गड़बड़ी करने वाले कृषि कर्मियों की शिकायत सीएम से की
बंजरिया प्रखंड के किसानों के फसल क्षतिपूर्ति भुगतान में गड़बड़ी करने वाले कृषि कर्मियों की शिकायत किसानों ने सीएम से की है। पब्लिक एप्प से बात करते हुए जटवा निवासी जावेदन आलम ने शनिवार दो बजे बताई। कहा कि कर्मी बिना जमीन वालो से पैसा लेकर फसल क्षतिपूर्ति दिलवा रहे है। जबकि जमींदार जो पैसा नही दे रहें है,उनका नाम रद्द करवा रहे है। जांच कर कारवाई की मांग की है।