नवागढ़: केरा गांव में महिला से मारपीट करने वाले 4 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
पुलिस के मुताबिक, केरा गांव के लक्ष्मीनबाई कहरा ने बताया कि उसके घर के पास उदबित दास, त्रिवेणी दास, लक्ष्मी दास, भोलू दास नल के पानी को जाने का रास्ता बनाने को लेकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में महिला से मारपीट करने वाले 4 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।