अलवर: अलवर शहर में एक रात में दो मंदिरों के दान पात्र तोड़कर चोरों ने नगदी चुराई, फरार होकर पुलिस को दी शिकायत
Alwar, Alwar | Oct 28, 2025 अलवर शहर के अक्षय पूरा थाना क्षेत्र में भैरू का चबूतरा में अक्षय पूरा के दो मंदिरों में सोमवार रात को चोरी हो गई दोनों जगह से अज्ञात चोर मंदिर में रखे दान पत्र को तोड़कर दान की रकम लेकर फरार हो गए दोनों जगह से 10 से ₹20 हजार की चोरी हुई है पुलिस को शिकायत दी गई है पुलिस जांच कर रही है