पिपरा: पिपरा पुलिस ने टंडवा, जगदीशपुर व मधुबना गांव के पास चल रही अवैध महुआ शराब की भट्टी को किया ध्वस्त
Pipra, Palamu | Sep 28, 2025 शराब माफियाओं के खिलाफ रविवार के शाम 5 बजे पीपरा थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब के भट्टीयों को ध्वस्त किया। इस दौरान पीपरा थाना क्षेत्र के टंडवा जगदीशपुर तथा मधुबाना गांव समीप चल रहे अवैध देशी महुआ शराब के भट्ठीयो को ध्वस्त किया । पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल ने भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।