मझौलिया: करमवा में जर्जर विद्यालय भवन से बच्चों की पढ़ाई खतरे में, ग्रामीणों में नाराजगी,शिक्षक और बच्चों ने उठाई मांग<nis:link nis:type=tag nis:id=janshmsya nis:value=janshmsya nis:enabled=true nis:link/>
मझौलिया प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनेश महतो के टोला करमवा में जर्जर छत और भवन की कमी बच्चों की शिक्षा पर बड़ा खतरा बन गई है। विद्यालय में पाँच वर्गों की पढ़ाई मात्र तीन कमरों में चल रही है, वहीं चारदीवारी का अभाव सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है। प्रधानाध्यापक समीर कुमार ने आज 28 नवंबर शुक्रवार करीब 12बजे बताया कि छत की स्थिति इतनी खराब है कि पठन-पाठन