धर्मशाला: धर्मशाला में दीपावली की रात पटाखों से 27 लोग घायल, एमएस ने बताया सभी की हालत सामान्य
दीपावली की रात पटाखे फोड़ते समय 27 लोग जलने से घायल होकर जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचे। इनमें 3 बच्चे, 5 युवा और शेष 19 लोग 20 साल से अधिक आयु वर्ग के थे, एमएस डॉ. अनुराधा शर्मा ने बताया कि सभी मामूली रूप से झुलसे थे और इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिए गए, दीपावली की रात अस्पताल में कुल 200 मरीजों का इलाज किया गया।