चरखारी एसडीएम धीरेन्द्र कुमार ने चरखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने आपातकालीन सेवा कक्ष में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, हदय रोग नियंत्रण हेतु एमरजेंसी इंनजैकशन स्टोर में रखें होने की जानकारी सीएसस अधीक्षक डॉ पीके राजपूत से ली। वहीं 70 बर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के अनुषमान कार्ड बनाने व लाभ दिलाने के निर्देश दिए।