शुक्रवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक कथित तौर पर हरियाणा राज्य से आई एक पुलिस टीम ने शामली के कैराना रोड़ स्थित एक होटल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने रिकार्ड को तलब करते हुए संदिग्धों के संबंध में पूछताछ की और वापस लौट गई, हालांकि पुलिस टीम के जाने के बाद संचालकों ने होटल की तालबंदी कर दी। यह पूरा मामला शामली शहर में सुर्खियों में बना है।