टोल प्लाजा में ट्रक, बस सहित अन्य वाहनों के चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण, 36 चालकों की नेत्र जांच कर चश्मा वितरण किया गया
बस्तर जिले के NH 30 टोल प्लाजा में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे ट्रक बस सहित भारी वाहनों के चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण में 36 चालकों का परीक्षण उपरांत 20 चालकों को चश्मा वितरण किया गया। नेत्र के देखभाल व सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई।इस दौरान सहायक नेत्र अधिकारी तिलक नाग,योगिता नाग एवं अनिल नेताम के द्वारा नेत्र जांच किया