खंडवा नगर: खंडवा: इमाम के कमरे में मिले नकली नोटों पर SP का खुलासा, SIT करेगी जांच
खंडवा में रविवार को मदरसे के इमाम के कमरे से लगभग 20 लाख रुपए के नकली नोट मिले हैं। उससे पूछताछ के लिए खंडवा पुलिस ने एक टीम मालेगांव भेजी है। पूछताछ में पुलिस नेटवर्क का पता लगाएगी। मालेगांव पुलिस की रिमांड खत्म होने के बाद पूछताछ के लिए इमाम जुबेर अंसारी को खंडवा लाया जाएगा। मदरसे का इमाम बुरहानपुर के हरी नगर क्षेत्र का है यह जानकारी सोमवार दोपहर 2 बजे।