मुंगेर: मुंगेर पुलिस का साइबर ठगी पर कड़ा प्रहार, पीड़ित के ₹10000 कराए वापस
Munger, Munger | Oct 10, 2025 मुंगेर पुलिस का साइबर ठगी पर कड़ा प्रहार, पीड़ित के 10,000/- हजार रुपया वापस कराया गया lशुक्रवार शाम 5:00 मुंगेर साइबर थाना की सक्रियता एवं तकनीकी दक्षता के फलस्वरूप साइबर ठगी के शिकार हुए वादी अमित कुमार पे- शम्भू प्रसाद सिंह वर्तमान पता नया टोला केशोपुर मुंगेर को उनकी 10,000/- हजार रुपया को सफलतापूर्वक वापस कराया गया