शेखपुरा: पहले चरण के मतदान के लिए जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, 6 नवंबर को होगा मतदान, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई: डीएम
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 6 नवंबर को शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा में मतदान होना है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली। मंगलवार के दोपहर 3 बजे नवोदय विद्यालय में डीएम और एसपी ने अधिकारियों को ब्रीफिंग किया। डीएम ने कहा चुनावी ड्यूटी के दौरान अगर कोई भी लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।