पातेपुर: हरलोचनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने किया फ्लैगमार्च, विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट
पातेपुर के हरलोचनपुर थानाध्यक्ष हरे राम पासवान के नेतृत्व में मंगलवार की शाम 6 बजे से फ्लैगमार्च निकाला गया। फ्लैगमार्च में थाना की पुलिस पदाधिकारी के साथ CRPF एवं ITBP के जवान शामिल थे। पुलिस ने मौदह बुजुर्ग, मौदह चतुर, भेरोखरा, चांदपुर फतह, डढूआ, सुक्की आदि पंचायतों में फ्लैगमार्च कर एरिया डोमिनेशन किया। वहीं लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मतदान की अपील की।