सैदपुर: हकीमपुर सोंठी में कलयुगी मां ने सर्द रात में झाड़ियों में फेंकी नवजात बच्ची, पूरा शरीर पड़ा था नीला, हड़कंप
एक कलयुगी मां ने नंदगंज के हकीमपुर सोंठी में अपनी नवजात बेटी को निर्दयतापूर्वक झाड़ियों में मरने के लिए फेंक दिया। उक्त नवजात के शरीर पर मामूली खरोंच पाया गया। हालांकि पूरी रात ठंड व खुले में रहने से इंफेक्शन के चलते नवजात का पूरा शरीर नीला पड़ गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर महिला कल्याण विभाग चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को सौंप दिया।