उदयनगर: भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का अनशन बारहवें दिन भी जारी
किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत देवास जिले ग्राम कलवार में इंदौर बुधनी रेल लाइन परियोजना में उपजाऊ भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानो का आमरण अनशन बारहवें दिन भी जारी रहा मगलवार शाम 5 बज अनशन करने वाले किसान रवि मीणा, मुंशी पठान,संतोष छानवाल ने बताया की किसानो की जिंदगी लगातार बारह दिन से जल पर निर्भर है।