दाउदनगर: विधानसभा चुनाव को लेकर दाउदनगर के तरार गांव में प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, नेतृत्व में डीसीएलआर व एसडीपीओ
विधानसभा चुनाव को लेकर दाउदनगर के तरार गांव में गुरुवार की शाम 6:00 बजे से प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया, जिसका नेतृत्व दाउदनगर डीसीएलआर प्रणव कुमार एवं एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने किया। थानाध्यक्ष विकास कुमार एवं सैनिक बल फ्लैग मार्च में शामिल रहे। पदाधिकारियों ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है।