कहरा: सोंनबर्षा कचहरी थाना के धकजरी में जमीनी विवाद में मारपीट, एक व्यक्ति जख्मी, अस्पताल में भर्ती
Kahara, Saharsa | Sep 24, 2025 घटना सोनबर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के धकजरी गांव का है जहां जमीनी विवाद को लेकर अभिनंदन यादव,रंजन यादव मीना देवी अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर दबिया, लाठी, रड से मारकर योगेंद्र यादव को जख़्मी कर दिया। जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।