टिमरनी: केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने नवनिर्मित सब-स्टेशन भवरास का लोकार्पण किया
Timarni, Harda | Nov 4, 2025 टिमरनी भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने सोमवार को 4 बजे हरदा प्रवास के दौरान ग्राम भवरास में नवनिर्मित सब-स्टेशन का स्वीच दबाकर लोकार्पण किया।