एगारकुंड: कुमारधुबी रेलवे पटरी पर शिबलीबाड़ी के मो. सुल्तान अंसारी का शव मिला
कुमारधुबी रेलवे पटरी पर बुधवार की देर रात शिबलीबाड़ी मुखिया मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय मो. सुल्तान अंसारी का मिला शव कुमारधूबी पुलिस ने गुरुवार की सुबह 10 बजे परिजनों को सौंपा शव . रेलवे पुलिस की सूचना पर कुमारधुबी पुलिस द्वारा मृतक के पिता मो. साबिर उर्फ लालबाबू उनके बेटे के बारे में जानकारी दी. घटनास्थल पर पहुंच कर उन्होंने शव की शिनाख्त की।