काशीपुर में छात्र संघ के नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर बाजपुर रोड स्थित राधे हरी महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया। वहीं सूचना मिलती मौके पर आईटीआई थाना पुलिस पहुंची और मामले का संज्ञान लिया। साथ ही छात्र नेताओं का आरोप है कि, महाविद्यालय में छात्रों का सम्मान नहीं हो रहा है। साथ ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।