मेराल प्रखंड के चामा गांव निवासी झामुमों के जिला अध्यक्ष शम्भू राम की पत्नी की मृत्यु की सूचना पर झामुमों जिला कमिटी पहुची चामा। गुरुवार को झामुमों के जिला कोषाध्यक्ष चंदन जयसवाल ने कहा कि आज हम सभी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) जिला टीम, गढ़वा अत्यंत दुख के साथ अपने जिला अध्यक्ष शशंभु राम के मेराल प्रखंड के चामा गांव आवास पर पहुँचे। झामुमों के जिला अध्यक्ष शंभ