ज़िले के गीदम वेयरहाउस के गोदाम नंबर 6 और 7 में में रखे लगभग 30 हजार क्विंटल चावल में इल्ली और झिल्ली लगने से पूरी तरह खराब हो चुका है ।इस चावल की कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। वहीं संबंधित विभाग पर यह आरोप लग रहे हैं कि वह इसी सड़े-घुने चावल को साफ कर दोबारा पैक कर रहा है।