बरहरुवा: बरहरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनी
बरहरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने जनता दरबार में क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण नागरिकों की समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान का भरोसा दिया। जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बरकत खान ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।