रोहतक: रोहतक के गिझि गांव में दोस्त की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस द्वारा सापला से गिरफ्तार
Rohtak, Rohtak | Oct 8, 2025 गिझि गांव में दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसे अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है डीएसपी राकेश मलिक ने बताया की पवन और प्रदीप में गहरी दोस्ती थी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया तो पवन ने कुल्हाड़ी से प्रदीप पर वार कर दिया प्रदीप भागता रहा और पवन ने वार किया जिसके कारण प्रदीप की मौत हो गई।