नरसिंहगढ़: नरसिंहगढ़ के कॉमेडियन धर्मेंद्र बिलौटिया ने MP की सड़कों की दुबई में खोली पोल, यहीं के मिस्त्री से काम कराने की बात कही
नरसिंहगढ़ के कॉमेडियन धर्मेंद्र बिलौटिया ने दुबई में जाकर मध्य प्रदेश के सड़कों के विकास की पोल खोल दी।कहा कि हमारे यहां तो ऐसी सड़क बनती है कि एक माह में सड़क पर गड्ढे हो जाते है रोड उखड़ जाती है।यहां के मिस्त्री के नंबर देना इनसे काम करवाएंगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया में गुरुवार शाम 4 बजे से वायरल हो रहा है इसके बाद मप्र की राजनीति में भूचाल आ गया।