बिलासपुर: राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने बिलासपुर स्थित कैंप कार्यालय पर की जनसुनवाई
सोमवार को रात नौ बजे मिली जानकारी के अनुसार राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने बिलासपुर स्थित कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई की। अपने विधानसभा क्षेत्र से आए सम्मानित नागरिकों की समस्याओं को उन्होंने ध्यानपूर्वक सुना। मंत्री ओलक ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दोहराया कि "जनसेवा ही मेरा संकल्प है।