मरकच्चो: कोडरमा न्यायालय के आदेश पर प्रखंड के ग्राम जामू में विवादित स्थल पर कराया गया दखल
मिलिजानकारी अनुसार उक्त ग्राम जामू निवासी कविता देवी पति जगदीश सोनार जिन्हें अपने हिस्से की जमीन नहीं मिलने और इनके गोतिया द्वारा जबरन इनके जमीन पर मकान निर्माण कर इन्हें बेदखल कियेजाने पर इन्होंने न्यायालय का सहारा लेकर कराया दखलदानी