डेंगू को लेकर जिले में जारी हैं एंटी लार्वल गतिविधियां, आमजन से अपील- डेंगू से घबराएं नहीं, घर पर या झोलाछाप से न करवाएं
श्रीगंगानगर। डेंगू को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और लगातार एंटी लार्वल गतिविधियां की जा रही है।साथ ही आमजन को जागरूक करने के लिए माइकिंग जारी है।वहीं विभाग ने आमजन से अपील की है कि भयभीत होने की जरूरत नहीं है, बल्कि जागरूक होना बेहद जरूरी है। आमजन को चाहिए कि वे अपने घरों में जल जमाव वाली जगहों को देखें, संभालें एवं जागरूक बनें।