महोबा: चौका गांव में दबंगों ने घर में घुसकर बहनों के साथ छेड़छाड़ और चोरी का आरोप लगाया, पीड़ित परिवार ने एसपी से गुहार लगाई
Mahoba, Mahoba | Nov 10, 2025 दबंगों ने घर में घुसकर दो बहनों के साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उन्होंने घर का ताला तोड़कर फसल व नगदी सामान भी उठा लिया। पीड़ित परिवार ने पहले पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई न होने पर सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।