थाना क्षेत्र की राजपुर जौनपुर पंचायत में बंद पड़े एक घर में चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में घर के मालिक ऋषिकेश कुमार सिंह ने मोहनपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है। आवेदन में बताया है कि वे लगभग 15 दिन पूर्व अपने घर में ताला लगाकर नौकरी के सिलसिले में बाहर चले गए थे। शनिवार की सुबह जब वे घर लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।