दतिया: बीकर गांव के पास ट्रक ने 4 गायों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल, दुरसड़ा पुलिस जांच में जुटी
Datia, Datia | Oct 9, 2025 दुरसड़ा थाना क्षेत्र के बीकर गाँव के पास गुरुवार रात्रि में साढ़े 09 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने 04 गायों में टक्कर मार दी। जिससे एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 03 गाय ग़म्भीर रूप से घायल हो गई। जिसको लेकर मौके पर दुरसड़ा पुलिस ने ट्रक को घटना स्थल से जब्त कर थाने में रखवाकर जांच शुरू कर दी हैं।