रोहतक: जेएलएन नहर पर युवती को माथे पर मारी गोली, पहचान नहीं हो पाई, इलाके में सनसनी
Rohtak, Rohtak | Nov 24, 2025 जवाहरलाल नेहरू कैनाल यानी जेएलएन की पटरियों पर एक युवती के माथे से सटाकर गोली मारी गई है युवती की उम्र लगभग 30 साल है युवती हरे रंग की साड़ी में थी अभी तक मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाई है जिसके शव को पोस्टमार्टम व पहचान के लिए रोहतक पीजीआई में रखा गया है।