राजौरी गार्डन: तिलक नगर: महिला पुलिसकर्मियों की “ड्रोन दीदी” पहल, त्योहारों में सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा
त्योहारों के दौरान सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए “नेत्र – नेतृत्व – नारी” पहल शुरू की गई है। इसके तहत महिला पुलिसकर्मियों को ड्रोन संचालन की आधुनिक तकनीक में प्रशिक्षित किया गया है। ये “ड्रोन दीदी” तिलक नगर, राजौरी गार्डन, मोती नगर और कीर्ति नगर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी कर रही हैं। यह पहल महिला सशक्तिकरण और तकनीकी दक्षता का शानदार उदाहरण है।