बारां: बारां अटरू के पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल के जन्मदिन पर बामला में रक्तदान शिविर लगाया, 217 यूनिट रक्तदान हुआ
Baran, Baran | Jun 5, 2025 बारां-अटरू के पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल के जन्मदिन के अवसर पर गुरूवार को पार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 217 यूनिट स्वेच्छिक रक्तदान किया।