इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव जवार में राशन के विवाद को लेकर हुई मारपीट और तोड़फोड़, मामला दर्ज
Iglas, Aligarh | Oct 17, 2025 इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव जवार में राशन वितरण के विवाद को लेकर गुरुवार शाम मारपीट हो गई राजू पुत्र जसवंत सिंह का कहना है कि वह घर पर बैठा था तभी गांव के शिवम, रवि, पिंटू, दिलीप, बड्डू घर में घुस आए। गाली-गलौच करते हुए कहा कि तू रोजाना राशन बांटता है, हमने तुझसे हर माह चार कट्टे देने की बात कही थी। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी।