कोतवाली क्षेत्र के गांव मटैना निवासी अतर सिंह पुत्र स्वर्गीय छोटन सिंह एक विकलांग है, गांव में ही विकलांग की कृषि भूमि स्थित है। जिस पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा चार महा पूर्व कब्जा कर लिया गया। जब से विकलांग अतर सिंह न्याय की उम्मीद में अधिकारियों के दरबार के चक्कर काट रहा है लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही, विकलांग अतर सिंह द्वारा बताया गया।