काराकाट: काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह ने वोट कटवा कहने पर फड़की, मनोज तिवारी को दिया करारा जवाब, बोली- जनता तय करेगी
Karakat, Rohtas | Oct 31, 2025 मनोज तिवारी के विक्रमगंज में दिए गए एक बयान ने सियासी पारा और बढ़ा दिया है। मनोज तिवारी ने प्रचार के दौरान ज्योति सिंह को ‘वोट कटवा कह दिया, जिस पर अब ज्योति सिंह ने आज शुक्रवार को करीब 1 बजे करारा जवाब दिया है। काराकाट से चुनवा लड़ रही ज्योति सिंह ने कहा कि मुझे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। अगले 14 तारीख को जनता ज़बाब देगी।