फर्रुखाबाद: पांचाल घाट पर लोक आस्था के पर्व छठ पूजा को लेकर गोरखपुर निवासी महिला हैप्पी गुप्ता ने दी जानकारी
गोरखपुर निवासी महिला हैप्पी गुप्ता ने 1:35 बताया कि नहाय खाय से चार दिवसीय ये व्रत चालू होता है, यह आशा का व्रत है। दूसरे दिन खरना होता है, तीसरे दिन शाम को डूबते हुए सूरज को अर्ग दिया जाता है और चौथे दिन सुबह डूबते हुए सूर्य को अर्ग दिया जाता है। बताया कि बारिश होने की बजह ससे करीब 5 बजे सुबह गंगा घाट पर आ गयी थी। 36 घण्टे के निर्जला व्रत को लेकर बताया