सिमरिया: सिमरिया थाना क्षेत्र के हरदुआ में भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी अवैध शराब, मचा हड़कंप
पन्ना जिले के सिमरिया थानांतर्गत हरदुआ चौकी अंतर्गत ग्राम हरदुआ खमरिया बस स्टैंड पर बुधवार शाम लगभग 8 बजे भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 1 पेटी अवैध शराब (सफेद प्लेन, 50 पाव) पकड़ी। इस कार्रवाई में 2 आरोपी, दीप राय और कमलेश चढ़ार फरार हो गए, जबकि एक बिना नंबर की HF Deluxe मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।