अशोक नगर: नौघरा के पास रेलवे ट्रैक पर 18 वर्षीय युवक मृत मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
अशोकनगर के नौघरा के पास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार शनिवार की रात करीब 12:00 बजे एक 18 साल का युवक मृत अवस्था में मिला है। जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची उसके पास मिले मोबाइल के माध्यम से उसकी शिनाख्त हुई जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। मृतक की पहचान नरेंद्र यादव पुत्र राजभान सिंह उम्र 18 साल निवासी कचनार के रूप में हुई है।