अशोक नगर: सहवोदरी गांव के पास कुत्ते के कारण बाइक फिसली, 40 वर्षीय व्यक्ति घायल
शुक्रवार को दोपहर लगभग तीन बजे सहवोदरी गांव के पास एक बाइक के सामने अचानक कुत्ता आने से अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे 40 वर्षीय बाइक चालक घायल हो गया, मिली जानकारी के अनुसार भटोली निवासी प्रताप पुत्र कल्लु अहिरवार उम्र 40 वर्ष अपने घर से अशोकनगर बाइक से आ रहे थे तभी रास्ते में सहवोदरी के पास बाइक के सामने अचानक कुत्ता आने से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।