मोरवा: साइबर थाना की मदद से पीड़ित को ठगी का शिकार होने पर गंवाया हुआ पैसा वापस मिला
मोरवा प्रखंड क्षेत्र की गढ़ मोरवा के हरे राम राय को साइबर पुलिस की मदद से ठगी गई राशि वापस मिल गई है ।बताया जाता है कि साइबर था कि के शिकार हुए हरे राम के खाते से करीब एक लाख 52000 निकालिए गए थे जिसे पुलिस ने वापस कराया