गिद्धौर: गिद्धौर में बीसीए बी ने नौ ओवर में तीन विकेट खोकर मैच जीता
Gidhaur, Chatra | Oct 12, 2025 जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चलकों के बीच खेले जा रहे अंडर 14 एवं 16 के लीग मैच में बीसीए बी और पिपरवार क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला रविवार को लगभग 2 बजे हुआ। टॉस जीतकर पिपरवार ने 17 ओवर में सभी विकेट खो कर 73 रन बनाया। रोशीश ने 16 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी बीसीए बी की ओर से अनंत ने 19 गेंद में 27 रन एवं दिलशाद ने नौ